संवाददाता सुधीर कुमार ठाकुर
बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा चकहबसापुर गांव के सीतारामी ज्ञानदीप इंटर कालेज के दो छात्रा ने मारी बाजी ग्राम सभा बरनाग बसंतपुर पोस्ट महरी के शिवांगी यादव ने 95 पर्सेंट लाकर जिला में स्थान प्राप्त किया वहीं ज्ञानदीप इंटर कालेज के हीं चकहबसापुर गांव के हीं हाइस्कूल में 95 पर्सेंट लाकर ज्योति गोंड ने भी अपनी जिला के साथ अपनी स्कूल और गांव का मान सम्मान बढ़ाया।
सीतारामी ज्ञानदीप इंटर कालेज के प्रबन्धक कैलाश यादव ने कहा की बड़ी खुशी की बात है की हमारे स्कूल के दो छात्रा बलिया में टाप किया है हम यही चाहते हैं की इसी तरह छात्र छात्राएं पढ़कर अच्छा अंक प्राप्त कर के अपनी स्कूल का सम्मान और अपनी मां बाप का सम्मान बढ़ाये प्रबन्ध श्री कैलाश यादव प्रधानाचार्य श्री राधेश्याम यादव उपप्रधानाचार्य श्री मुन्ना यादव लिपिक मनीष कुमार रजनीश यादव अरुण विश्वकर्मा हरिकेश चौरसिया इबरार अहमद राजू कुमार