Follow Us

कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले आरक्षक स्व. श्री चंद्रभान सिंह ठाकुर (लोधी) का उनके गृह ग्राम सुन्दरादेही,

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा

मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर

कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले आरक्षक स्व. श्री चंद्रभान सिंह ठाकुर (लोधी) का उनके गृह ग्राम सुन्दरादेही, जिला जबलपुर मे किया गया अंतिम संस्कार, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे मौजूद, बरघटिया चैक पोस्ट पर डियूटी के दौरान ट्रक की टक्कर से हुयी थी मृत्यु।*
ज्ञात हो कि आरक्षक क्रमांक 403 श्री चंद्रभान सिंह ठाकुर (लोधी) वर्तमान पदस्थापन थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर में पदस्थ थे जो कि लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये वर्तमान में डोंगरगांव बरघटिया चैक पोस्ट पर डियूटीरत थे। दौरान ड्यूटी दिनांक 20.04.2024 को रात्रि 11:45 बजे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 8600 के द्वारा टक्कर मारकर घायल कर दिया गया था। घटना में घायल होने पर श्री चंद्रभान सिंह ठाकुर (लोधी) को इलाज हेतु तत्काल जबलपुर भेजा गया एवं सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया तत्काल अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुचे एवं घटना के संबंध में जानकारी ली गयी एवं घायल आरक्षक के इलाज में हरसंभव प्रयास हेतु निर्देश दिये गये।
*इलाज के दौरान जबलपुर में स्व. श्री चंद्रभान सिंह ठाकुर (लोधी) का देहांत होने पर उनके गृह ग्राम सुन्दरादेही, जिला जबलपुर में किया गया अंतिम संस्कार, वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूदः-* डोंगरगांव बरघटिया चैक पोस्ट पर डियूटी के दौरान ट्रक की टक्कर से घायल हुये आरक्षक स्व. श्री चंद्रभान सिंह ठाकुर (लोधी) का इलाज के दौरान देहांत होने पर उनके गृह ग्राम सुन्दरादेही, थाना बेलखेडा, जिला जबलपुर में अंतिम संस्कार किया गया जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुये एवं उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किये साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हे हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।
*स्व. श्री चंद्रभान सिंह ठाकुर (लोधी) पुलिस विभाग में विभिन्न स्थानों पर दे चुके है अपनी सेवाएं :-* स्व. श्री चंद्रभान सिंह ठाकुर (लोधी) आरक्षक पद पर दिनांक 16.06.2011 को जिला छिन्दवाडा में पदस्थ हुये थे इसके उपरान्त दिनांक 26.12.2017 को जिला नरसिंहपुर में स्थानांतरण पर आमद दिये थे आमद उपरान्त इन्होने पुलिस लाईन में रहते हुये अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया गया एवं दिनांक 19.08.2021 को थाना सुआतला में पदस्थ हुये थे एवं वर्तमान में डोंगरगांव बरघटिया चैक पोस्ट पर डियूटीरत थे।

Leave a Comment