Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली चंदौली का उप संभागीय परिवहन विभाग चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से कार्य में जुटा हुआ है। इस बार चुनाव में 545 मिनी बसें पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए तथा अधिकारियों के लिए 534 छोटी गाड़ियों की जरूरत है। जिसके लिए उप संभागीय परिवहन विभाग ने कुल 3000 से अधिक वाहन स्वामियों को नोटिस भेज कर स्वामियों को नोटिस उनके घरों तक वाहनों को अधिकृत करने के लिए भेज दिये है। समय से वाहनों को मुहैया नहीं कराने व नोटिस का उचित जवाब नहीं देने पर वाहन स्वामियों पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। जहां पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए स्कूल में चलने वाली 545 मिनी बसों की जरूरत है वही सुरक्षा आदि के लिए चुनाव के दौरान 534 इन वाहनों की जरूरत के लिए उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने कल 3000 से अधिक वाहन स्वामियों को नोटिस पुलिस के माध्यम से थानों के जरिए भी भिजवाया जा रहा है। ताकि वाहनों की उपलब्धता में कोई मुश्किल न आए, लेकिन अगर किसी ने आनाकानी की तो कार्रवाई की भी तैयारी शुरू हो गयी है।