
7 साल के मासूम से हैवानियत, कुकर्म के बाद गुप्तांग में भरे कांटे
एसपी कार्यालय पहुंची मां ने मृगवास पुलिस पर लगाए आरोप, बोली पलिस ने न मेडिकल करवाया न एफआईआर की
गुना जिले के मृगवास थानांतर्गत नाथूपुरा गांव मं एक 7 वर्षीय मासूम बालक के साथ क्रूरता की हदें पार करने का मामला सामने आया है। यहां 7 साल के बालक के साथ 55 वर्षीय अधेड़ और दो युवकों ने लगातार दो दिन दुष्कर्म किया और बदमाशों ने उसके गुप्तांग में कांटे भर दिए। बताया जा रहा है कि दूसरा और तीसरा आरोपी भी नाबालिग है। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि मृगवास पुलिस ने शिकायत नहीं सुनी और भगा दिया। दिल को दहला देने वाला यह मामला गुना जिले के मृगवास थाना क्षेत्र के नाथू का पुरा गांव का है। यहां 7 वर्षीय बालक के साथ दो दिन लगातार दुष्कर्म और उसके साथ क्रूरता करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट