जनता का खून चूंस मौत के मुंह में झोंकने की आस में अधिकारी।
ए सी ऑफिस बैठ ले रहे मौज।
बगैर शिकायत के काम करना है इनके वसूलों के खिलाफ
हमीरपुर-दरअसल मौदहा से पाटनपुर के लिए गए संपर्क मार्ग पर पिपरौंदा गांव के नजदीक एक पुलिया तकरीबन 1 साल से टूटी है और बेचारी मजबूर पुलिया खुले तौर पर राहगीरों को हादसों के निमंत्रण के इंतेज़ार कर रही है क्योंकि इसमें किसी स्थानीय लोगों का सीधे तौर पर लाभ नहीं है। जिसके चलते लोग भी अपने परम कर्तव्य का निर्वहन करने से चूक नहीं रहे तो वहीं जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को भी भली-भांति जानकारी होने के बावजूद शिकायत के आदी अधिकारी भी फरियादियों की विनती का इंतजार कर रहे हैं।
कई बार इसी टूटी हुई पुलिया पर हादसे हो चुके हैं लेकिन जान बच गई उसी का असर है कि विभाग कुछ शायद इससे भी ज्यादा कुछ देखने का इंतजार कर रहा है यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा निर्मित कराई गई थी लेकिन दुर्भाग्य ऐसे जिम्मेदारों का और स्थानीय जनता का जो पुलिया भी अपने आप में शर्मिंदा…
आकाश सोनी जिला व्यूरो चीफ हमीरपुर
