लॉकडाउन में गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए जिला विकास छात्र संगठन आगे आई
कटनी= जिला विकास छात्र संगठन जिलाध्यक्ष शुभ प्रकाश मिश्र उपाध्यक्ष कुशल प्रकाश मिश्र अपने टीम के साथ में बस स्टैंड, मुख्य स्टेशन ,मुड़वारा स्टेशन, साउथ स्टेशन, मिशन चौक, स्टेशन चौराहा, गर्ग चौराहा, पन्ना मोड में सभी गरीब असहाय लोगों के पास जाकर के आने जाने वालों को रोक करके माक्स वितरण एवं कोल्ड ड्रिंक्स, नमकीन, समोसे की सेवा दी जा रही है। जिला विकास छात्र संगठन जिलाउपाध्यक्ष कुशल प्रकाश मिश्र का कहना है कि इस समय पर जो भी जहां है उसे किसी भी प्रकार की कोई भी आवश्यकता हो वह फोन करें जिला विकास छात्र संगठन उसके यहां वह सामग्री पहुंचा देगा चाहे खाने पिने का हो दवां हो या किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो जिला विकास छात्र संघ सदैव सेवा के लिए खड़ा है। जिला विकास छात्र संगठन द्वारा वालेंटियर्स के रूप में भी बस स्टैंड, मुख्य स्टेशन, मुरवारा स्टेशन, साउथ स्टेशन में सेवाए दी जा रही है
ब्योरो रिपोर्ट राजेश कुमार तिवारी
