Follow Us

पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में चौकी बरमान, थाना सुआतला पुलिस को बड़ी सफलता,

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो -09109025252

*पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में चौकी बरमान, थाना सुआतला पुलिस को बड़ी सफलता, सोने चांदी के जेवर बेचने वाले दुकानदार को झांसा देकर चोरी करने वाला अंतर्राजीय चोर गिरफ्त में, आरोपी पर ललितपुर (उ.प्र.) के चोरी के प्रकरण में 25 हजार का घोषित था नगद इनाम।*
पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार, द्वारा सभी थाना क्षेत्रो मे घटित हुई चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा था, अभियान के तारतम्य मे संपत्ति संबंधी अपराधियो एवं जेल रिहाई चैकिंग तथा ढाबा, होटल, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों की लगातार चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में पैट्रोलिंग एवं गस्त को चुस्ती के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया है।
*दुकानदार को झांसा देकर चोरी कर ली थी चांदी की पायल :-* दिनांक 12.05.2024 को प्रार्थी सतेन्द्र पिता श्यामाचरण सोनी, उम्र 47 साल, नि. बरमान कला, थाना सुआतला ने चौकी बरमान आकर रिपोर्ट कि वह दुकान पर बैठा था तब करीब 04.00 बजे दिन में दो अज्ञात व्यक्ति आये तथा सोने के जेवर दिखाने की बोले तो प्रार्थी ने सोने के जेवर दिखाया तब जेवर देखते-देखते उसमें से एक अज्ञात व्यक्ति ने चांदी की पायल बजनी करीबन 30 ग्राम की कीमती करीबन 2500 रूपये की उठाकर भागने लगा तब प्रार्थी ने उसका पीछा किया एवं पुलिस को सूचना दी गयी।
*पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही :-* सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुची प्रथी द्वारा उक्त दो चोरों में से एक को पकडने में सफलता प्राप्त की जो छुडाकर भागने की फिराक में था एवं दूसरा साथी भाग गया था, पुलिस टीम द्वारा उक्त चोर को गिरफ्त में लेकर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मस्तान अली पिता असगर अली, नि. अमन कालोनी, थाना निशादपुरा, भोपाल का होना बताया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 164/2024 धारा 380 ता.हि .का अपराध पजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
*आरोपी पर ललितपुर (उ.प्र.) के चोरी के प्रकरण में 25 हजार का घोषित था नगद इनाम :-* आरोपी मस्तान अली को गिरफ्त में लेकर उससे 30 ग्राम बजन की चाँदी की पायल जप्त की गई एवं मस्तान अली को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के संबंध मेंजानकारी प्राप्त करने पर उसके विरूद्ध थाना मड़ावरा, जिला ललितपुर (उ.प्र.) के अपराध क्रमांक 104/2023 धारा 379 ता.हि. के प्रकरण में फरार है, एवं उस पर 25000 रू का ईनाम घोषित किया गया है।
*आरोपी से पूछताछ पर अन्य राज्यों में भी चोरी करना कबूल किया गया :-* आरोपी मस्तान अली से गहनता से पूछताछ पर उसके द्वारा गुजरात राज्य के जिला दहोद, थाना लिमड़ी उवं उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में भी चोरी करना कबूल किया गया है।
*अंतर्राजीय चोर को पकडने में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* चौकी बरमान अंतर्गत अंतर्राजीय चोर मस्तान अली को पकडने में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी, तेन्दूखेडा, श्री मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सुआतला, निरीक्षक अनुपमा शर्मा, चौकी प्रभारी, बरमान, उपनिरीक्षक, ओ.पी.शर्मा, सउनि सतरलाल सरयाम, सउनि जागेश्वर ठाकुर, आरक्षक आकाश दीक्षित, आर.क्षक नरेद्र, आरक्षक आशीष, आरक्षक हिमांशु आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक सोनू सितारे, आर.सत्येद्र का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment