जीतेगा गाजीपुर, जीतेगा देश – अफज़ाल अंसारी

जीतेगा गाजीपुर, जीतेगा देश – अफज़ाल अंसारी

गाजीपुर। इंडिया गठबंधन एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफज़ाल अंसारी ने आज नामांकन दाखिल किया है, साथ ही उनकी बेटी सुश्री नुसरत अंसारी ने भी समाजवादी पार्टी के वैकल्पिक प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।

नामांकन दाखिल करने से पहले अफज़ाल अंसारी व अब्बास अंसारी ने कालीबाग स्थित कब्रिस्तान जा कर स्व० मुख्तार अंसारी की क़ब्र पर फातिहा पढ़ी।

नामांकन कार्यक्रम के दौरान आज सपा कार्यालय, लोहिया भवन, वंशी बाजार गाजीपुर में सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को अफज़ाल अंसारी, सुहैब अंसारी, विधायक – मोहम्मदाबाद व मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी के साथ अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया।

जनसभा में विशाल संख्या में उपस्थित जनता-जनार्दन का जोश, जज्बा और उनका उमंग यह दर्शाता है कि गाजीपुर व देश इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने को तैयार है।

ज़ियाउल हसन अंसारी, मण्डल ब्यूरो
वाराणसी आजमगढ़ मण्डल

Leave a Comment