Follow Us

शहर में वर्षों से सीवर व नालों को बंद करने की कोई योजना नहीं है

भरूच जिला आमोद
शहर में वर्षों से सीवर व नालों को बंद करने की कोई योजना नहीं है

आमोद में खुले कांस्य में टेंपो दुर्घटनाग्रस्त, निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी

आमोद नगर पालिका क्षेत्र में खुले में बरसात के मौसम में टेम्पो बीटिंग रेस हुई. ये हादसा वनकरवास में हुआ. सौभाग्य से, कोई भी घायल नहीं हुआ। आमोद नगर में लोग कई वर्षों से सीवेज की समस्या से जूझ रहे हैं। बरसाती नाले और नालियां खुली होने के कारण वाहनों के साथ लोग भी इनमें फंस रहे हैं। कई स्थानों पर ठेले नालों के ऊपर चादर डालकर गिर रहे हैं। वनकरवास में पिछले कुछ समय से इस सीवरेज कार्य को मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन अभी तक एजेंसी ने इस सीवरेज कार्य को हाथ में नहीं लिया है, जिससे यहां जहरीले सांप और महामारी फैलने का डर बना हुआ है। कांसे में फंसे टाम्पा को काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों से क्रेन बुलानी पड़ी और क्रेन की मदद से उसे बाहर निकाला गया।

Leave a Comment