पूर्व विधायक गोपाराम जी मेगवाल अपने सुपुत्र पुरन बुनकर भारतीय सिविल सेवा (यूपीएससी) में सफलतापूर्वक चयन होने पर सम्मान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
स्थान समदड़ी छोटा धाम रणुजा
आज पूरण बुनकर भारतीय सिविल सेवा में चयन होने पर श्री बाबा रामदेव जी मंदिर छोटा रणुजा धाम नया रामदेवरा कल्याणपुर रोड पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी अतिथियों को आमंत्रित किया
समान समारोह का 1 मई 2024 बुधवार प्राप्त 10:30 बजे से 2:00 बजे तक रखा गया
पूरन पूरन बुनकर का भारतीय सिविल सेवा यूपीएससी में सफलतापूर्वक से चयन होने के पश्चात 14 महीना के बाद आज गांव समदड़ी में पहली बार आगमन हुआ जोधपुर से आते हुए सभी साथियों ने युवाओं ने बुजुर्गों ने रोड़ों पर उनका स्वागत किया गया और युवाओं द्वारा साथी हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गयासमान समारोह का आयोजन श्री बाबा रामदेव जी मंदिर छोटा धाम रणुजा समदड़ी में रखा गया जिसमें पुरन बुनकर को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए राजनेता आए जिसमें अतिथि के रूप में राष्ट्रीय माहासचिव व विधायक हरीश चौधरी जी। पूर्व मंत्री हेमाराम जी कांग्रेस प्रत्याशी उमेदाराम जी प्रधान सिवाना मुकुंद सिंह जी राजपुरोहित शिव के प्रधान जाणी प्रत्यक्ष अध्यक्ष हुकम सिंह जाखड़ पंकज प्रताप सिंह बाड़मेर से नरसिंह जी कान सिंह जी कोटडी धनाऊ प्रधान समाबान्नू कपूर अहमद जी जैसलमेर विधायक रूपाराम जी उदाराम जी पूर्व मंत्री राम सिंह जी प्रमुख फतेह खान जी थान सिंह की डोली कड़वासरा अमृत राम जी महाराज आदि सम्मान समारोह आशीर्वाद प्रदान करने पधारे भाई पूर्ण बुनकर को आशीर्वाद और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी आज का सामान समझ में आसपास के 50 गांव के लोगों ने समान समारोह में शामिल हुऐ सिवाना बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर समदड़ी बायतु छोटन बालोतरा सभी पदाधिकारी आशीर्वाद देने के लिए भाई पूर्ण को सम्मिलित हुए पूरण बुनकर ने थार का नाम रोशन किया और पूर्ण बुनकर द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सतीश कॉम के समाज के लिए हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहूंगा पूर्ण बुनकर ने बताया कि मेरी कामीयाभि में मेरे माता-पिता का हाथ रहा है उन्होंने ईस कामयाबी का हकदार अपनी माता को बता उन्होंने उनकी पढ़ाई में साथ दिया एक बार नहीं दो बार नहीं तीन बार बार-बार उन्होंने अपनी माता ने उनका साथ दिया और साथी आसपास के गांव के लोगों ने पूर्ण बुनकर को आशीर्वाद प्रदान किया पूर्ण बुनकर ने
उन्होंने दिन-रात तपस्या करके एक बड़ा मुकाम हासिल किया।उस यूपीएससी देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक परीक्षा मानी जाती है उनमें ऊका चयन हुआ पूरन बूनक ने बताया कि बाबा साहब ने कलम में स्याही भरने का काम किया आज जो कुछ है वह संविधान की बालोद दौलत है लंबे संघर्ष की पश्चात सिविल सेवा में सेन होना मेरे एवं मुझेसे जुड़े तमाम लोगों के लिए एक भावुक क्षण है इस उपलब्धियां को मैं अपने माता-पिता और आदर्श बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को संपर्क करता हूं संघर्ष के इस लंबे दौर में विश्वास बनाए रखने वाले और हर पस्थितियों मे साथ खड़े रहने वाले मेरे माता-पिता बड़ी बहन पूजा दीदी भाई विक्रम तमाम परिवारजन गुरुजनौ और मित्रगणो का आभार मैं थार की उसे माटी को भी नमन करता हूं जहां से मुझे संघर्ष जीवटताऔर अदम्य
शुभचिंतकों का दिल से आभार किया गया
रिपोर्टर भोलाराम भील रामपुरा