*प्रणयक्रीडा के दुर्लभ दर्शन*
*सावनेरः सावनेर थानाअंतर्गत के तेलगाव कामठी शिवार मे नाग नागीन के प्रणय का दुर्लभ योग दि.12 मई की सुबह प्राप्त हुआँ*
*कहा जाता है की नाग नागीन के प्रणयक्रीडा का अवसर नसीब वालेको प्राप्त होता है. ऐसी ही घटनाके साक्षी बने सर्पमीत्र शुभम ठाकुर ने हमारे स्थानिक संवाददाता को उक्त दुर्लभ नैसर्गिक घटना की जानकारी दी.*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तेलगाव कामठी के कीसान भुषण चाफेकर को उनके खेतमे बडा साप दिखाई पडते ही उन्होने उसकी जानकारी सर्पमीत्र शुभम ठाकूर को देते ही वे घटनास्थल रवाना हुये. तथा कीसान भुषण व्दारा बताये गये जगहपर पहुचकर मुआवना कर ही रहे थे की उसी खेतमे थोडी दुरीपर उन्हे कुछ आवाजे सुनाई आने लगी. जीसके चलते उक्त स्थानपर पहुचकर देखा तो धामन प्रजितीके नर और मादा सर्प प्रणय क्रीडामे लीप्त पाये गये. दो सापोके मीलनका यह दु्ष्य देख सर्पमीत्र तथा वहा उपस्थित लोग भावविभोर होकर उनका पुण्य दर्शन लाभ लेकर वहासे निकल गये.*
*प्रणयमे लीप नाग नागीन को उस वक्त पकडना, छेडना अथवा क्षती पहुचाने वालोकी तस्वीर उनके आखोमे उभर आती है और वे बदला लेनेको आतुर हो जाते है ऐसी समाजमे प्रचलित किंदवतीयो तथा एक सर्पमीत्र होकर उन्हे जीवनदान देनेके लीये कार्य कर रहे सर्पमीत्र शुभम ठाकूर उन्हे पकडने का मोह त्यागकर उपस्थित दोनो सापोको प्रणयावस्थामे छोड वापस हो लीये.*
*Indian Tv न्युज के लीये संवाददाता कृष्ण कुमार*