Follow Us

CAA-NRC, एक रची गई साजिश है, बंगाल में इसकी इजाजत नहीं दूंगी: ममता बनर्जी

कौशिक नाग-कोलकाता-CAA-NRC, एक रची गई साजिश है, बंगाल में इसकी इजाजत नहीं दूंगी: ममता बनर्जी
श्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बनगांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने CAA-NRC के मुद्दे पर कहा कि असम में 19 लाख हिंदू बंगालियों के नामों को सूची से हटा दिया गया है. ऐसे में अगर वो मुझसे मेरे माता-पिता के प्रमाणपत्र के लिए पूछते हैं तो मैं उनका जन्मदिन भी नहीं जानती, मुझे कहां से प्रमाणपत्र मिलेगा.लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार प्रसार तेज हो गया है. एनडीए से लेकर इंडिया गठबंधन समेत सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं. इस चुनाव में CAA-NRC का मुद्दा भी काफी गरमाया हुआ है जिसको लेकर जमकर बयानबाजी हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक देश में इसे लागू करने की बात कर रहे है. इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वो किसी भी कीमत पर NRC की अनुमति नहीं देंगी.दरअसल पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बनगांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने CAA-NRC के मुद्दे पर कहा कि असम में 19 लाख हिंदू बंगालियों के नामों को सूची से हटा दिया गया है. ऐसे में अगर वो मुझसे मेरे माता-पिता के प्रमाणपत्र के लिए पूछते हैं तो मैं उनका जन्मदिन भी नहीं जानती, मुझे कहां से प्रमाणपत्र मिलेगा.बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि अगर वो आपसे 50 साल पहले के एक सर्टिफिकेट लाने के लिए कहते हैं तो आपको पहले बीजेपी उम्मीदवारों को सीएए के आवेदन करने के लिए कहना चाहिए. ममता ने सवाल किया कि आप आवेदन क्यों नहीं कर रहे हैं, क्योंकि आप एक विदेशी बन जाएंगे. ऐसे में अगर वो ही आवेदन नहीं करेंगे, तो फिर तुम क्यों आवेदन करोगे.सीएम ममता ने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला.उन्होंने देश में CAA-NRC को एक साजिश करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक और साजिश रची गई है और वह है समान नागरिक संहिता यानी UCC, जिसमें अल्पसंख्यक, एससी -एसटी, ओबीसी और आदिवासियों का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा. साथ ही हिंदुओं का भी कोई अस्तित्व नहीं रहेगा. सीएम ने कहा कि सिर्फ वन नेशन-वन पॉलिटिकल पार्टी लीडर रह जाएगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में आ गए तो फिर भारत में चुनाव नहीं होंगे. और देश का संविधान पूरी तरह से खत्म कर इसे इतिहास और भूगोल बदल दिया जाएगा.

Leave a Comment