Follow Us

राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार लगातार दावा कर रहे हैं

कौशिक नाग-कोलकाता-राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार लगातार दावा कर रहे हैं कि विधानसभा चुनाव के पहले ही तृणमूल कांग्रेस की सरकार गिर जायेगी.पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के जगदल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि यदि बंगाल से भाजपा को 30 सीटें मिलीं, तो अगले छह माह के भीतर ममता बनर्जी की सरकार गिर जायेगी. फिर यहां भाजपा सत्ता में आयेगी और लोगों को तृणमूल के अत्याचार से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने बैरकपुर सीट से तृणमूल प्रत्याशी पार्थ भौमिक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दीदी के पास दो पार्थ हैं, एक मोटा और दूसरा छोटा. मोटा पार्थ अभी जेल में है और छोटा पार्थ भी कुछ दिनों के बाद जेल जायेगा.राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार लगातार दावा कर रहे हैं कि विधानसभा चुनाव के पहले ही तृणमूल कांग्रेस की सरकार गिर जायेगी. अब माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य सूर्यकांत मिश्रा ने भी समय से पहले ही तृणमूल सरकार के गिरने की बात कही है. उनके मुताबिक मौजूदा सरकार अगला दो साल तक अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी. बीते दिन सूर्यकांत मिश्रा हुगली लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार मनोदीप घोष के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे.सभा को संबोधित करते हुए अर्जुन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से देश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए. कश्मीर के लोगों को सही मायने में आजादी मिली. आज पश्चिम बंगाल के लोग भी आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में तृणमूल की विदाई निश्चित है. बंगाल की जनता के सामने सच आ गया है.

Leave a Comment