जोधपुर कचहरी परिसर में जोधपुर आरओ एसोसिएशन वाटर फिल्टर सेल्स एन्ड सर्विस द्वारा मुख्यमंत्री के नाम माननीय श्री मदनलाल नेहरा एडीएम जोधपुर को ज्ञापन प्रेषित किया गया

मान्यवर आज जोधपुर कचहरी परिसर में जोधपुर आरओ एसोसिएशन वाटर फिल्टर सेल्स एन्ड सर्विस द्वारा मुख्यमंत्री के नाम माननीय श्री मदनलाल नेहरा एडीएम जोधपुर को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें बताया गया कि जोधपुर में कार्यरत सभी वाटर प्यूरीफायर सैनिटाइजर मशीन यूवी प्रोटेक्टर मशीन बेचने व सर्विस करने वाले सभी डीलर व टेक्नीशियन को लॉकडाउन में छूट दी जावे जिससे करोना पर रोकथाम करने में आसानी हो इस कदम में सरकार हमारी व जनता की मदद करें व डीलर और सर्विस इंजीनियरो को कार्य करने में उचित मार्गदर्शन मिले व दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े सभी अस्पताल वह सार्वजनिक स्थलों पर रात्रि मैं 10:00 बजे से पहले मशीन खराब हो जाने पर कोरोना गाइड लाइंस की पालना करते हुए सैनिटाइजर मशीन वह वाटर प्यूरीफायर को रिपेयर किया जा सके इस ज्ञापन देने में जोधपुर आरो एसोसिएशन के अरुण भंडारी रोहित शर्मा विशाल वर्मा योगेश सोनगरा राजेश चौहान विनीत सिंह मनीष मेहता पंकज उमरानीया कुलदीप सिंह राठौड़ भगवान दान अचिलेश पाल विजय चौहान मनोज वह महेंद्र पुरी आदि आदि मौजूद रहे

Leave a Comment