नगर परिषद भुआ बिछिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बाबू पर करवाई FIR..

मंडला_  रिपोर्टर गणेश प्रसाद पटेल ब्यूरो चीफ

नगर परिषद भुआ बिछिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बाबू पर करवाई FIR..

मंडला, नगर परिषद भुआ बिछिया में लम्बे समय से सरकारी राशि में बाबू राज चल रहा था वही एक दैनिक वेतन भोगी के द्वारा भी मनमानी कर अपने और अपने चहेतों के खातों में सरकारी धन के लेनदेन करते हुए भ्रष्टाचार किया गया है। वही भ्रष्टाचार ग़बन को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने भ्रष्ट बाबू के ऊपर बिछिया थाना में FIR की गई हैं।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी राशि में किये गए भ्रष्टाचार और ग़बन को लेकर संजय बाबू घटोडे नगर पालिका अधिकारी बिछिया जिला मण्डला द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र कार्यालय नगर पालिका परिषद बिछिया जिला मण्डला ने पत्र क्र. 49/2024 दिनांक 14/05/2024 इस आशय से कि शिव कुमार झारिया दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नगर परिषद बिछिया एवं रोहित दुबे सहायक ग्रेड-3 लेखापाल नगर परिषद बिछिया द्वारा पृथक पृथक अपने व्यक्तिगत बैंक खातो में शासकीय राशि जमा की गई है। नगर पालिका बिछिया के बैंक खाता क्र. 63049749932 से शिवकुमार झारिया के चार बैंक खातो मे कुल राशि 2969839 रूपये एवं रोहित दुबे के खाते में राशि 694788 रूपये उक्त दोनो के द्वारा मिलकर शासकीय दस्तावेजों में कूट रचना कर रूपये भुगतान किया गया है एवं अमन पचोरिया जो नगर परिषद के कर्मचारी नहीं है इनके खाते में 205321 रूपये हस्तातरंण किया जाना पाया गया है। शिवकुमार झारिया, रोहित दुबे का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध धारा 409,420,465,467,34 भादवि का पाया जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया आवेदन हस्व जेल है। कार्यालय नगर पालिक परिषद बिछिया जिला मण्डला क्र. 49/2024 दिनांक 14/05/2024 प्रति थाना प्रभारी बिछिया जिला मण्डला विषय प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीयन बाबद मैं संजय बाबू राव घटोड़े सी. एम.ओ. नगर परिषद बिछिया के पद पर पदस्थ हूँ नगर परिषद बिछिया के पत्र क्र. 34 / स्थापना /2024 दिनांक 03/05/2024 द्वारा नगर परिषद बिछिया में विगत काफी समय से वित्तीय अनियमिताएं एवं लापरवाही किये जाना प्रतिवेदित किया जाने से उक्त तत्यो की सूक्ष्मता से जांच हेतु नगर परिषद बिछिया कार्यालय के वित्त शाखा, लेखा शाखा, योजना शाखा, एवं पेयजल आपूर्ति शाखा के विगत 02 वित्तीय वर्षों के लेखा जोखा की जांच के विस्तृत जांच हेतु जिला दण्डाधिकारी (कलेक्टर मण्डला) डॉ सलोनी सिडाना कार्यालय कलेक्टर मंडला के पत्र क्र.3090/2024 मण्डला दिनांक 03/05/2024 के पालन में गठित जांच कमेठी द्वारा जांच उपरांत शिवकुमार झारिया दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नगर परिषद बिछिया एवं रोहित दुबे सहायक ग्रेड-3 प्रभारी लेखा पाल नगर परिषद बिछिया द्वारा पृथक पृथक अपने व्यक्तिगत बैंक खातों में राशि जमा की गई। नगर पालिका बिछिया के बैंक खाता क्र.63049749932 से शिवकुमार झारिया के चार बैंक थातो में राशि रुपये 2969839 (उन्तीस लाख उन्हत्तर हजार आठ सौ उन्तालीस रूपये) एवं रोहित दुबे के खाते में राशि रूपये 694788 (हैः लाख चौरान्वे हजार सात सौ अठासी रूपये) शासकीय दस्तावेजो में। फूट रचना कर भुगतान किया गया एवं अमन परोचिया जो नगर परिषद के कर्मचारी नहीं है इनके खाते में 205321 (दो लाख पांच हजार तीन सौ इक्कीस रूपये) हस्तांतरण किया जाना पाया गया। शिव कुमार झारिया दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के खाते में अत्यधिक लेन देन भी जांच में पाया गया है जिसकी जानकारी संलग्न रिपोर्ट जांच समिति ने दी है। जांच समिति द्वारा मुझे शिवकुमार झारिया और रोहित दुबे यो खिलाफ थाना बिछिया में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज
कराये जाने आदेशित किये जाने से उक्त पत्र प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही हेतु प्रेषित है। संलग्न गठित जांच समिति प्रतिवेदन हस्ताक्षर युक्त पृष्ट क्र.01 से 08 तक अंग्रेजी में अस्पष्ट संजय बाबू घटोडे नगर

Leave a Comment