छावनी परिषद् अम्बला द्वारा रक्षा संपदा पश्चिमी कमान के अंतर्गत आने वाले स्कूलों  के बच्चों का सांस्कृतिक महोत्सव

ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल जिला सोलन,

छावनी परिषद् अम्बला द्वारा रक्षा संपदा पश्चिमी कमान के अंतर्गत आने वाले स्कूलों  के बच्चों का सांस्कृतिक महोत्सव   “संस्कृति 2024”  दिनांक 22 से 23  नवंबर 2024 को आयोजित किया  जा रहा  है जिसमें  हरियाणा,पंजाब, हिमाचल व  दिल्ली  छावनियों  के लगभग 700 बच्चे भाग ले रहे हैं ।  इस कार्यक्रम में निम्नलिखित  तीन वर्ग  के प्रतिभागी शामिल है

वर्ग 1 में सब जूनियर

वर्ग II  में जूनियर

वर्ग III  में सीनियर

जिसका शुभारम्भ  श्रीमती शोभा गुप्ता, प्रधान निदेशक, रक्षा संपदा पश्चिमी कमान  के कर-कमलों द्वारा मंगल दीप प्रज्वलित करके किया गया ।

उन्होंने अपने संदेश में बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदे्श्य बच्चों द्वारा दूसरे प्रदेशों के बारे व उनके लोकनृत्यों के बारे में जानने का मौका मिलता  है जिसको वह अपनी छावनियों में जाकर यादगार बना सकते हैं ।

उन्होने बताया कि छावनी परिषद् के स्कूलो में उच्च स्तर की शिक्षा लगभग मुफ्त  दी जा रही  है  राज्य व केंद्र  सरकारों द्वारा प्रायोजित सभी योजनायें  भी इन स्कूलों में लागू की गई है ताकि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सकें ओर इसी वजह से हमारे स्कूलों के बच्चे  जिला  स्तर से  राज्य स्तर में भी विभिन प्रतियोगिताओं चाहे वह पढ़ाई  में या खेल कूद हो या सांस्कृतिक हो में उत्तीर्ण होते हैं एवं कई  मेडल भी जीतते है

उन्होंने माननीय प्रधान मंत्री द्वारा जो PM  स्कूल फॉर राइज़ींग इंडिया (PM Shri) योजना शुरू की है इसकी सराहना करते हुआ बताया की यह  शिक्षा प्रणाली को बदलने के लिये  शुरू की गई है  ओर यह भी बताया  की इस योजना का मकसद देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देना, स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को बड़ावा   देना  स्कूलों में बच्चों के लिये  सुविधाओ  को बेहतर बनाना है

उन्होंने यह बताते हुए खुशी जाहिर की  कि निदेशालय पश्चिमी कमान के अंतर्गत  छावनी परिषद  डलहौजी का एक स्कूल इस योजना में चयनित हो चुका है | इस योजना का लाभ हमारी  छावनियों के सभी बच्चों को मिले, इस उदेश्य से निदेशालय द्वारा सभी मुख्य अधिशासी अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे भी अपने स्कूलों के लिये  यह दर्जा प्राप्त करें ताकि उनके स्कूलों के बच्चों को भी इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके | उन्होंने अपने इस संदेश के साथ  छावनी परिषद के स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रारंभ करने की अनुमति दी |

ब्रिगेडियर सैकत रॉय, अध्यक्ष छावनी परिषद अंबाला द्वारा प्रधान निदेशक को स्मृत चिन्ह  देकर विशिष्ट अतिथि का अभिवादन किया | इस कार्यक्रम में निदेशक रक्षा संपदा पश्चिमी कमान श्री जी विजय भास्कर, मुख्य छावनी परिषद जालंधर, दिल्ली, जम्मू, अमृतसर,  बकलोह/डलहोजी, फिरोजपुर, कसौली/सुबाथू,  व रक्षा संपदा अधिकारी अंबाला, दिल्ली चंडीगढ़  ने भाग लेकेर अपने छावनियों के स्कूलों के प्रतिभाग्यों का मनोबल बड़ाया |

इससी तरहे यह कार्यक्रम 23 नवंबर को जारी रहेगा इस महोत्सव के समापन समारोह के  मुख्य अतिथि महानिदेशालय रक्षा संपदा रहेंगे उससी दौरान इस कार्यक्रम के विजेताओं को प्रथम] द्वि

Leave a Comment