बिन मौसम बरसात ने बढ़ाई ठंड, किसानों को मिली राहत 

बिन मौसम बरसात ने बढ़ाई ठंड, किसानों को मिली राहत

 

अचानक हुई बारिश ने शीतलहर के साथ साथ किसानों के लिए हुई वरदान।

 

 

नरैनी | कालिंजर थाना क्षेत्र के आस पास के कई गांवों में सुबह लगभग 4 बजे से हल्की बारिश शुरू हो गई और यह बारिश दिन के लगभग 11 बजे तक हुई। इस प्रकार अचानक बारिश होने से शीतलहर बढ़ने के आसार हैं।

जहां बारिश के होने से शीतलहर और गलत बढ़ रही है वहीं ये बारिश किसानों के लिए अमृत वर्षा साबित हो रही है,इस बारिश से तमाम तरह की फसलों को फायदा होगा जिससे किसानों को अपनी फसल को पानी नहीं देना पड़ेगा जैसे चना,मटर और खासकर गेहूं की फसल के लिए ये बारिश अमृत वर्षा है।

वहीं अगर मौसम विभाग की माने तो उन्होंने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होना है इसका पूर्वानुमान पहले ही दे दिया था ।

इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर – चंद्रबाबू पटेल, कालिंजर जिला बांदा

Leave a Comment