
ग्वालियर, 10 फरवरी 2025 कलेक्टर महोदय के विशेष प्रयासों से नेहरू प्लेनेटोरियम, मुंबई के वरिष्ठ व्याख्याता श्री एस. नटराजन दिनांक 10 फरवरी 2025 से 12 फरवरी 2025 तक ग्वालियर प्रवास पर हैं। इस दौरान तीन दिवसीय स्पेस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर ग्वालियर के 10वीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षा के लगभग 120 विद्यार्थियों* को सिरोल रोड स्थित एम.पी.सी.टी. के कॉन्फ्रेंस हॉल में अंतरिक्ष में स्थित ग्रहों की भौगोलिक एवं पर्यावरणीय विशेषताओं की जानकारी दी गई। व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं के समाधान हेतु प्रश्न पूछे, जिनका श्री नटराजन ने ज्ञानवर्धक उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को और प्रोत्साहित किया।
व्याख्यान के उपरांत उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को टेलीस्कोप के माध्यम से विभिन्न ग्रहों का सीधा अवलोकन कराया गया, जिससे उन्हें खगोलीय घटनाओं को और गहराई से समझने का अवसर मिला।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में विज्ञान एवं अंतरिक्ष के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, जिसमें आगामी दो दिनों तक विभिन्न खगोलीय विषयों पर रोचक सत्र आयोजित किए जाएंगे।
ब्यूरो चीफ गजेंद्र सिंह यादव