इंडियन न्यूज
लोकेशन – लखनादौन
*अतिक्रमण के नाम पर हो रही राजनीति से गरीब के मकान पर चला बुलडोजर*
*सिवनी* जिले की तहसील लखनादौन में राजस्व विभाग में इन दिनों जमकर हो रहा भ्रष्टाचार राजनीति रसूखदार हावी विगत दिनांक 21-05-2024 को धूमा के बंजारी में रमजान शाह का मकान आबादी में बना था जिसे षडयंत्रपूर्वक तोड़ा गया
रमजान शाह ने बताया कि एक तरफ डबल इंजन की सरकार गरीबों को मकान देने का काम कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन के लोग सरकार को बदनाम कर उनका नाम लेकर बने घरों को तोड़ने का काम कर रही है
रमजान शाह और उसके पूरे परिवार अधिकारियों से हाथ जोड़कर विनती करते रहे रोते बिलखते रहे लेकिन उनकी एक न सुनी और मकान पर बुलडोजर चलाकर पूरा सामान ध्वस्त कर दिया गया
रमजान शाह के मकान को लेकर राजस्व के अधिकारी भी इस बात को मानते हैं कि इस पर राजनीति चली है और इसके चलते ही मकान तोड़ा गया राजस्व अधिकारी चाहते तो इस कार्य को रोक भी सकते थे
हम आपको बता दें कि लखनादौन शहर में पुरातत्व की पुरानी धरोहर तहसील बनी हुई है एवं जनपद के मकान, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, और बेस कीमती करोड़ों, अरबों की जमीन अतिक्रमण की चपेट में है जिसकी शिकायत भी चल रही हैं नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं लेकिन सब पैसे के बलबूते और राजनीतिक स्वार्थ के कारण यह अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पा रहे हैं सिर्फ और सिर्फ निशाने पर गरीबों को टारगेट कर राजस्व विभाग अपनी पीठ थपथपाते हैं
रमजान शाह और उसके परिवार ने सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए केश सिविल कोर्ट की शरण पहुंचे
नायब तहसीलदार साक्षी पटेल का कहना है कि हमने मौका दिया था पर ये लोग हमसे नहीं मिले
इंडियन टी वी न्यूज रिपोर्टर लखनादौन विधान सभा से सफीक खान की रिपोर्ट