Follow Us

उपयंत्री एवं सचिव के संरक्षण में अघोषित ठेकेदार घटिया सामग्री उपयोग कर ,कर रहा नाली का निर्माण

@INDIAN TV NEWS BREAKING SHAHDOL

बुढार= वैसे तो जिले भर में घटिया सामग्री उपयोग कर निर्माण कराए जाने के मामले आए दिन सामने आते ही रहते हैं फिर चाहे चेक डैम निर्माण हो, बिल्डिंग निर्माण हो या फिर चाहे सीसी रोड निर्माण हो या फिर , नाली निर्माण,पुलिया निर्माण हो पर उक्त मामलों पर उचित कार्रवाई का ना किया जाना ही उनके हौसले बुलंद किए हुए हैं अधिकांशत यह देखा जाता है कि किसी पंचायत में सचिव मास्टरमाइंड होता है तो कहीं सरपंच तो कहीं उपयंत्री ही अपने चहेते ठेकेदारों को पंचायत में अक्सर ठेके पर निर्माण कार्य करवाते हैं ताजा मामला जिले के जनपद पंचायत बुढार अंतर्गत ग्राम पंचायत चंगेरा में नाली निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही है। सरपंच , सचिव और अघोषित ठेकेदार की मिलीभगत से गुणवत्ताविहीन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। नाली निर्माण कार्य के उपयोग सामग्री में माफदंड को दरकिनार कर तैयार किया जा रहा है।*

*घटिया स्तर की सामग्री के साथ नाली की राड में भी अनदेखी*

*वही ठेकेदार के द्वारा नाली निर्माण में घटिया स्तर की सामग्री का इस्तेमाल तो किया ही जा रहा है साथ ही नाली में लगने वाले राड़ (सरिया) में अनदेखी की किया जा रहा हैं जिसे स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है*

Leave a Comment