हर जोर जुर्म की टक्कर है संघर्ष हमारा नारा है के साथ सपाइयों ने बिजली कटौती के संदर्भ में जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

कन्नौज समाचार

जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार की रिपोर्ट

हर जोर जुर्म की टक्कर है संघर्ष हमारा नारा है के साथ सपाइयों ने बिजली कटौती के संदर्भ में जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

आज समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में किसानो के नेता चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किसानो की आवाज बुलंद करने के लिए कलेक्ट्रेड पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बीजेपी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है उस पर बिजली की भीषण कटौती हो रही है जो बिजली आ रही है वो लो वोल्टेज आ रही है जिसके कारण मक्का की फसल की सिंचाई नही हो पा रही है सिंचाई के अभाव में फसल सूख रही है। किसान की कमर टूट गई है यदि उसकी फसल बर्बाद हो गई तो उसकी बेटी के हाथ कैसे पीले होंगे उनके बच्चो की पढ़ाई कैसे हो पाएगी लेकिन सत्ता में बैठे लोग ये जान ले यदि किसान दुखी होगा तो देश में खुशहाली कभी नहीं हो सकती है देश की तरक्की तभी संभव है जब किसान खुशहाल होगा। परंतु जब से देश प्रदेश में बीजेपी सरकार आई है तब से सैकड़ों किसान अपनी मांग करते हुए मौत के शिकार हो गए परंतु सत्ता के नशे में चूर लोगो का दिल फिर भी नही पिघला लेकिन हम समाजवादी लोग किसानो के हक की लडाई के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े तो उससे पीछे नहीं हटेंगे ।आज हम जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध करने आए हैं कि किसानो की समस्याओं को देखते हुए बिजली कटौती को तुरंत रोका जाए जिससे किसानों की फसल को बचाया जा सके यदि हम समाजवादी लोग ऐसा कर पाए तो चौधरी चरण सिंह के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर संजय दुबे हारून प्रघान विनोद यादव सत्येन्द्र यादव बबलू सुरजीत यादव मनोज कठेरिया सभासद धर्मवीर पाल अंकित गोविन्द दुबे भूरा यादव फूल सिंह राजपुत संजय यादव राजिक अली गुरवीर यादव शशिकांत कटियार सुरेन्द्र यादव आशीष सुरेंद कुसवाहा दिलशाद अवनीश यादव गौतम कुशवाहा दीपू यादव साहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Leave a Comment