वाहिद खान
सिवनी
700090 5588
सिवनी में जनवरी महान पर प्रधान आरक्षक की लूटरों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इसी हत्या की हत्यारे को पकड़ने के लिए जब सिवनी पुलिस राजस्थान के भरतपुर जिले में पहुंची और जब आरोपियों की धर पकड़ कर रहे थे तो दो आरोपी वहां से भागने लगे वहीं एक आरोपी जंगल से फरार होने में कामयाब रहा तो वही दूसरा आरोपी पहाड़ी से गिर गया जिससे उसके दोनों पैर टूट गए वहीं जब पूछताछ की गई तो वह सिवनी पुलिस को भ्रमित करने लगा किंतु जब उसे सिवनी लाया गया और शख्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रामसहाय गुर्जर उर्फ करिया बताया जब अन्य जिलों से जानकारी ली गई तो पता चला कि यह राजस्थान का कुख्यात बदमाश है जिसके ऊपर अलग-अलग मामलों में ₹85000 का इनाम रखा गया है वहीं सिवनी में डकैती और लूट की घटना में भी राम सहाय गुर्जर शामिल था किंतु प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की हत्या में इसका हाथ नहीं पाया गया वहीं जिसने प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर का हत्या की थी वह आरोपी राम गणेश गुर्जर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है किंतु इस 85000 के इनामी बदमाश का पकड़ा जाना सिवनी पुलिस के लिए एक उपलब्धि है वही अभी राकेश ठाकुर के हत्यारे को भी सिवनी पुलिस खोज रही है
बाईट राकेश सिंह एसपी सिवनी