Follow Us

आयुष्मान के तहत अस्पताल मे भर्ती कर 25 हजार लेने का आरोप

सरायपाली ब्लाक अंतर्गत ओम om हॉस्पिटल पर एक इलाज कराने गए परिजनों के अनुसार बाहबल यादव जो लमकेनी निवासी जो सरायपाली के निजी हॉस्पिटल om हॉस्पिटल मे एडमिट हुवा बताया गया की मरीज केंद्र सरकार से मिलने वाले योजना आयुष्मान के तहत भर्ती हुवा था लेकिन इलाज के बाद डिस्चार्ज के समय 25 हजार रु ऑन लाइन रु रकम ले लिया गया है
पीड़ित के परिजनों ने कहा की अस्पताल के कर्मचारीयों ने कहा की ज़ब तक 25 हजार रु नहीं देंगे छुट्टी नहीं देंगे परिजनों ने पैसा लेने का कारण जानने पर बताया की आयुष्मान से जो पैकेज है उससे अधिक खर्च हुवा है इसलिए पेमेंट लिया जा रहा है बिल माँगने पर भुगतान के बाद देने बात कहा गया वही भुगतान के बाद बिल माँगने पर कर्मचारीयों ने कहा की संचालक रायपुर मे रहते है उनके आने के बाद ही बिल दिया जाएगा,
वही इस पुरे मामले मे om ओम हॉस्पिटल के संचालक डॉ कमलेश अग्रवाल से बात करने पर अन्य जवाब मिला संचालक ने आयुष्मान योजना के तहत भर्ती होने से बात को साफ साफ इनकार कर दिया कहा की अगर आयुष्मान योजना के तहत भर्ती था तो पैसे क्यों दिया संचालक ने कहा की पीड़ित के आयुष्मान कार्ड मे कुछ फाल्ट था इसलिए आयुष्मान योजना के तहत भर्ती नहीं कर पाए 11 बजे दोबारा फोन करें पूरी जानकारी दिया जाएगा / मामले मे सरायपाली BMO ने कहा की आयुष्मान योजना के तहत भर्ती होने पर एक रु भी नहीं देना है पीड़ित के लिखित शिकायत पर जाँच कर कार्यवाही की जाएगी!

महासमुंद से
रूपेश तांडी कि रिपोर्ट
मो 7067293422

Leave a Comment