Follow Us

4 जून को होने वाली मतगणना के लिए अब तक की गई तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने नोडल अधिकारियों से ली जानकारी

4 जून को होने वाली मतगणना के लिए अब तक की गई तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने नोडल अधिकारियों से ली जानकारी
————
#लोकसभा_निर्वाचन_2024 के लिए 4 जून को श्री हुकुमचंद यादव शासकीय नवीन आदर्श स्नातक महाविद्यालय खण्डवा में मतगणना होगी। इस संबंध में अब तक की गई तैयारियों के बारे में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अपने-अपने दायित्व का निर्वहन अच्छे से करें। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में संलग्न सभी अधिकारी/कर्मचारी, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताओं को मोबाइल साथ ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि 100 मीटर के अंदर केवल उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश दिया जायेगा जिनको पास जारी किया गया है। अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.सी. खतेड़िया, सहित मतगणना कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी भी मौजूद थे
असफाक सिद्दीकी जिला ब्यूरो

Leave a Comment