Follow Us

जिला सोलन की तहसील कसौली कि दिवांशी ने की नीट की परीक्षा पास कर अपना ओर अपने परिवार का नाम रोशन

ब्यरो चिफ जिला सोलन सुन्दरलाल

जिला सोलन की तहसील कसौली कि दिवांशी ने की नीट की परीक्षा पास कर अपना ओर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। दिवांशी ने नीट की परीक्षा में 700 में से 613 अंक प्राप्त किये हैं। दिवांशी के पिता जगपाल कसौली की तहसील कार्यालय में तहसीलदार पद पर तैनात हैं। माता ग्रहणी हैं दिवांशी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा डीएवी स्कूल नाहन से ओर माध्यमिक शिक्षा कसौली सेंट मैरी, तथा उच्च शिक्षा सेंट लुक्स सोलन की है । दिवांशी सिरमौर जिला के गुमटी गांव स्थाई निवासी हैं ।दिवांशी का कहना है कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं। उसने बताया कि उसने नीट की परीक्षा कड़ी मेहनत और अपने माता पिता प्रोत्साहित करने की बजह से पास की है। दिवांशी कि नीट की परीक्षा से जहाँ कसौली में खुशी की लहर दौड़ी हुई है वहीँ उसके पैतृक गांव गुमटी में भी लोग फुले न समाये हैं।

Leave a Comment