Follow Us

भवानीगाव रेटीकला मे आज से राम कथा प्रारम्भ

भवानीगाव रेटीकला मे आज से राम कथा प्रारम्भ
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

विगत वर्षों की भाँत इस वर्ष भी उत्तरामुखी अष्टसिद्ध संकट मोचन बाल हनुमान जी के प्रांगण भटपुरवा भवानीगाँव रेटीकला मे नवदिवसीय श्रीराम चरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ एवं भव्य श्रीराम कथा का आज हुआ शुभारंभ छत्तीसगढ से पधारे जगत गुरू श्री रामानुजाचार्य स्वामी श्री ब्रह्मंदेवाचार्य जी महराज के मुखारबिन्द से श्रीराम कथा तो काशी से पधारे पूज्य संत स्वामी दामोदर दास जी महराज के मुखारबिन्द से शिव कथा का शुभारंभ हुआ। श्रीरामचरित मानस नवान्ह परायण यज्ञाचार्य पं० अमरेश चन्द्र मिश्र के आचार्यत्व मे प्रारंभ हुआ। इस पवित्र अवसर पर हरिकथा के साथ हुआ संत समागम जिसमे पूज्य संत स्वामी समर्थ श्रीरामदास जी महराज बलसाड़, स्वामी ध्यानानंद जी महराज विजयगढ़ गुरूपीठ मऊकला, अघोरी नागेश्वर बाबा जी, पूज्य संत स्वामी श्री प्रयाग गिरी जी महराज मौनी बाबा दीवानीचूआ, श्री उदल दास जी महराज, श्री भोला बाबा जी महराज, शम्भू बाबा, सत्य नारायण जी महराज आदि संत मौजूद रहे।
इस अवसर पर गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रविप्रकाश चौबे, पुर्व ब्लाक प्रमुख कृष्ण प्रताप सिंह, संस्कृत महाविद्यालय के प्रबन्धक दयाशंकर देव पाण्डेय, आचार्य कृष्णकान्त देव पाण्डेय, दामोदर देव पाण्डेय, कमलेश ओझा, राहुल सिंह, दुल्ले सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment