सर्वसेन समाज संगठन जिला गुना की जिला स्तरीय बैठक का किया गया अयोजन
सर्वसेन समाज संगठन की संपन्न हुई बैठक
जिसमें सर्वसम्मति ब जिला अध्यक्ष देवेंद्र सेन द्वारा द्वारा जिला कार्यकारिणी जिला का गठन किया गया जिसमें भरत सेन को कार्यकारिणी अध्यक्ष, विकास सेन, जिला मंत्री सुनील सेन उपाध्यक्ष बालाजी ट्रेडर्स, सत्येंद्र सेन नगर अध्यक्ष मुकेश सेन नगर मंत्री ,सचिन कांची सेन नगर उपाध्यक्ष सोनू सेन बरखेड़ा नगर मंत्री ,बालाजी अंकित अंकित सेन युवा उपाध्यक्ष गोलू सेन ग्रामीण मीडिया प्रभारी गोपाल सेन ,जागर जिला मीडिया प्रभारी विनय सेन जिला सचिव नियुक्त किए गए नियुक्त
और और संगठन को आगे बढ़ाते हुए देवेंद्र सेन संगठन जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता करते हुऐ बताया कि हम संगठन के माध्यम से सेन समाज के मूल्य उद्देश्यों की सुरक्षा करना चाहते हैं और समाज में फैली तमाम बुराइयों को जड़ से खत्म करना चाहते हैं साथ ही सेन समाज में आज बहुत ही अन्य और पिछड़े युवा व्यक्ति वर्ग जो शिक्षा से वंचित हैं उनको हम शिक्षा की राह पर लाकर हर संभव मत उनकी करना चाहते हैं संगठन के माध्यम से ताकि सेन समाज का उत्थान हो और समाज में अच्छे काम कर समाज का नाम रोशन करें और समाज में फैली कुर्तियों के प्रति हम आगे संघर्ष करते रहेंगे और समाज हित में यह संगठन हमेशा कार्य करने के लिए तत्पर रहेगा समाज में पहली बुराइयां जैसे बाल विवाह ,दहेज प्रथा,नशा मुक्ति के ऊपर भी हम विशेष प्रयास करेंगे कि किसी तरह से सेन समाज में नशे की जो प्रवृत्ति बढ़ रही है उसको हम खत्म कर पाए और निरंतर हम सेन समाज के लिए संगठन के माध्यम से हर संभव प्रयास करेंगे इसी सद्भावना से हम इस संगठन का विस्तार करना चाहते हैं और सेन समाज को भारत देश में एक स्वर्णिम और सम्मानिये स्थान देना चाहते हैं साथ ही सेन समाज में शिक्षा की स्थिति में आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं की हम शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव मत कर उनको आगे बढ़ाने के लिए मत करने का हर संभव प्रयास करेंगे यही संगठन का मुख्य उद्देश्य है
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट