
विधायक अंबा प्रसाद दिल्ली नेशनल राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में विधायक अंबा प्रसाद को स्पीकर के तौर पर चुना गया
Indian TV News हजारीबाग संवाददाता
हजारीबाग बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को इंडियन स्कूल आफ डेमोक्रेसी उत्कृष्ट भारत के तत्वाधान में नेशनल राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में बतौर स्पीकर शामिल होने का न्योता दिया गया है। 14 जून को विधायक अंबा प्रसाद लोकतांत्रिक परिपेक्ष पर उक्त कॉन्फ्रेंस में बतौर स्पीकर संबोधित करेंगे। नेशनल राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद दिल्ली पहुंच गई है जहां दिन शुक्रवार को कॉन्फ्रेंस किया जाएगा। उक्त कॉन्फ्रेंस में देश के कोने कोने से अलग अलग पार्टियों के गीने चुने विधायक, सांसद, मंत्री, युवा नेता भी शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली के कॉन्फ्रेंस रूम में होना है जहां “जमीनी स्तर पर लोकतंत्र आगे की आकांक्षाएं और चुनौतीयां” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन में वक्ता के रूप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस सम्मेलन में “चुनावों से परे प्रतिनिधित्व: संगठनात्मक राजनीति में हाशिए पर पड़े सामाजिक समूहों के लिए स्थान” विषय पर विधायक अंबा प्रसाद अपने विचारों को रखेंगी।