Follow Us

राज्य के शिक्षा मंत्री डाॅ.कुबेरभाई डिंडोर के चेंबर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के राष्ट्रीय सचिव

इंडियन टीवी न्यूज | पाटन/गुजरात | पीनल नील कुमार

लोकसभा चुनाव संपन्न होने एवं आचार संहिता हटने के पहले दिन 01-04-2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने, स्थानांतरण नियमावली तत्काल जारी करने, संघ की मांग पर अनुदानित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के पुराने शिक्षकों की नियुक्ति नियमावली को राज्य के शिक्षा मंत्री डाॅ.कुबेरभाई डिंडोर के चेंबर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के राष्ट्रीय सचिव (प्राथमिक संवर्ग) एवं गुजरात प्रांतीय अध्यक्ष भीखाभाई पटेल के नेतृत्व में विभिन्न उत्कृष्ट मुद्दों पर चर्चा हुई।

इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंध के महासचिव मितेशभाई भट्ट, संगठन मंत्री सरदारसिंह मछार और अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंध के प्रांतीय सहसमन्वय मंत्री तरूणभाई व्यास ने जानकारी देते हुए बताया. बैठक की शुरुआत में ही सरकार की ओर से घोषणा और आयोजन की घोषणा की गई

महा पंचायत के बाद हुए समझौते एवं प्रतिबद्धता के अनुसार 01-04-2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने हेतु प्रस्ताव जारी करने की पुरजोर मांग संगठन द्वारा लिखित रूप से किया गया

मांग के अनुरूप यथाशीघ्र बदली कैंप (स्थांतरण कैंप) आयोजित किये जायें इसकी मांग की गई थी. इस संबंध में मंत्री द्वारा निर्देश दिया जायेगा. यह कहा गया था। निकट भविष्य में कक्षा 1 से 12 तक में स्थाई भर्ती की जाएगी। तब तक संगठन अगले सप्ताह वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए दिए गए सुझाव पर राव से चर्चा करेगा। पूरी संभावना है कि भर्ती प्रक्रिया को एक कॉमन पोर्टल बनाया जाएगा।

Leave a Comment