Follow Us

श्योपुर नगर पालिका अध्यक्ष, पर पानी की समस्या का हाल न करने का आरोप

श्योपुर, मध्य प्रदेश

ब्यूरो चीफ जमुना प्रसाद उपाध्याय

श्योपुर नगर पालिका अध्यक्ष, पर पानी की समस्या का हाल न करने का आरोप
श्योपुर
कांग्रेस के पार्षद, द्वारा पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को कई बार फोन करने, के बाद भी नहीं आना पार्षदों को कई घंटे तक चेंबर में इंतजार करवाना पार्षदों से बातचीत नहीं करना और फिर ऊपर से यह कहना कि मैं अपनी मनमर्जी से नगर पालिका को चलाऊंगी नगर पालिका शिवपुरी के कुछ पार्षद गण अपनी वार्डों की पानी की समस्या को लेकर के नगर पालिका पहुंच बार-बार फोन करने के बाद बड़ी मुश्किल से नगर पालिका चेंबर में आए और विपक्ष के पार्षद गण जब अपनी अपनी वार्डों की समस्या को बताने लगे  सबसे ज्यादा पानी की समस्या में जूझ रहा पूरा शहर उस पर चर्चा करते हुए प्रतिपक्ष नेता सलाउद्दीन ने पानी की समस्या की बात रखी बात रखते ही अध्यक्ष पति आग बबूला हो गए और कहने लगे मुझ से  आपका काम नहीं होंगा इतने में ही पार्षद पति पप्पू नागोरी बोले के पानी की समस्या का हाल तो आपको ही करना है इसके साथ ही पार्षद पति सदानंद पारित एवं पार्षद सीमा सुमन अपनी , वार्ड की समस्याओं को लेकर जनता के साथ पहुंची और अध्यक्ष महोदय से बातचीत करने पर ही नगर पालिका अध्यक्ष सीमा सुमन पार्षद पर चिल्लाने लगी और कहां के मेरे से तुम्हारा काम नहीं होगा तुम से जो हो सके वह कर लो नगर पालिका को मैं अपनी मर्जी से चलाऊंगी, इस प्रकार से नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा वार्ड परसों की समस्या का समाधान नहीं किया जाता वह अपनी तानाशाही हिटलर शाही नीति चलती है
श्योपुर, से जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a Comment