राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिये संचालित कोचिंग क्लास के संचालन हेतु
शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में
शिक्षक / शिक्षिकाओं से आवेदन 24 जून तक आमंत्रित
राजगढ 12 जून, 2024
अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिये संचालित बालक/कन्या उत्कृष्ट छात्रावास राजगढ़, ब्यावरा, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, खिलचीपुर एवं जीरापुर में विषयवार कोचिंग क्लास के संचालन हेतु शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, गणित, अग्रेंजी विषय पढाने वाले शिक्षक / शिक्षिकाओं से आवेदन पत्र 24 जून तक आमंत्रित किए गए है। कक्षा 9वी एवं कक्षा 10वी में कोचिंग देने वाले शिक्षक / शिक्षिकाओं के लिये संबंधित विषय में स्नातक स्तर पर न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक तथा कक्षा 11 एवं 12 की विषयवार कोचिंग के लिये संबंधित विषय के लिए स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। कक्षा 9वीं एवं कक्षा 10वीं के लिए विषयवार नियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को उसी दिन कक्षावार अलग-अलग विषयवार कालखण्ड में पढायेंगें। कक्षा 11 वीं एवं कक्षा 12वी ने भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र की कक्षाएं गणित समूह के साथ एवं जीव विज्ञान समूह के लिए कामन रहेगी। अग्रेंजी विषय की कक्षाएं तीनों समूह (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित एवं जीव-विज्ञान तथा कॉमर्स) के लिए कामन रहेगी। कक्षा 11वी एवं 12वी के लिए विषयवार नियुक्त शिक्षक/शिक्षिका उसी दिन कक्षावार एवं विषयवार अलग-अलग कालखण्ड में पढायेंगें। उत्कृष्ट छात्रावासों में विषयवार कोचिंग हेतु नियुक्त शिक्षक / शिक्षिकाओं को रूपये 300 प्रति कालखण्ड एवं अधिकतम रूपये 6000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
उत्कृष्ट छात्रावासों में विषयवार कोचिंग क्लास में पढ़ाने हेतु इच्छुक शिक्षक / शिक्षिकाएँ अपने आवेदन पत्र जिसमें फोटो कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य शैक्षणिक योग्यताऐं जो भी हो की सत्यापित प्रतियों के साथ संलग्न कर 26 जून, 2024 तक समय 6:00 बजे कार्यालयीन समय में जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग जिला राजगढ़ के कक्ष क्रमांक-126 में जमा कर सकते हैं। नियत तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।