
संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
फालना से दिनांक 19/1/2025 को साधु संत होंगे रवाना कल दोपहर को दो बजे से ढोल नगाड़े के साथ में रवाना होंगें संत महात्माओं के सनातन धर्म के महाकुंभ प्रयागराज स्नान हेतु प्रस्थान एवं स्वागत समारोह का कार्यक्रम सरगरा समाज मंदिर फालना में दोपहर 02 बजे रखा गया है आयोजक राष्ट्रीय युवा कार्यकारणी द्वारा किया जा रहा है आप सभी टाइम पर पधार कर संत महात्माओं से आशीर्वाद प्राप्त कर संत महात्माओं के स्वागत समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए
राजस्थान प्रदेश युवा मिडिया प्रभारी भरत गेहलोत कोसेलाव पाली
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान