बेटियां पैदा होने से नाराज था पति,सास और ससुर,कर दी हत्या

इंडियन टीवी न्यूज

सुशील चौहान

 

बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पिंडरई खुर्द में कुछ दिन पूर्व एक महिला का शव कुँए में मिला था।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो मामला हत्या का सामने आया।हत्या के आरोप में मृतिका का पति एवम सास ,ससुर को गिरफ्तार किया गया है।हत्या के पीछे के जो कारण सामने आ रहे हैं उन्हें सुनकर लोग हैरान है और आरोपियों पर खासी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।थाना प्रभारी मोहनीश बैश ने बताया कि सोमवार को परमिंदर ठाकुर ने अपनी पत्नी चित्रारेखा के घर से बिना बताए चले जाने की रिपोर्ट पर गुमशुदगी का प्रकरण कायम कर जांच में लिया था जांच के दौरान गुमशुदा चित्ररेखा के मायके पक्ष के परिजनों ने अनहोनी की शंका जाहिर की थी। पुलिस ने छानबीन की तो गुम हुई चित्ररेखा का शव ग्राम के उमाशंकर बोपचे के खेत के कुएं में मिला जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी ललित गठरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैश ने टीम के साथ जांच तेज किया जांच में यह बात पता चली कि आरोपी परमेंद्र ठाकुर और पत्नी चित्ररेखा की दो बेटियां हैं लेकिन परमेन्द्र पत्नी को इस बात के लिए प्रताड़ित करता था की लड़की ही लड़की पैदा कर रही है पुलिस के मुताबिक घटना 4 जनवरी की रात की है चरित्र शंका को लेकर चित्ररेखा से मारपीट कर जान से मारने के उद्देश्य से उसके सर को दीवार में पटक दिया और हाथ पैर से मारते पीटते रहे जिससे चित्ररेखा बेहोश हो गई थी।जिसके बाद आरोपी परमेन्द्र ने अपने पिता निरंजन ठाकुर एवं मां निर्मला ठाकुर के साथ मिलकर घटना को छुपाने के उद्देश्य से चित्ररेखा को बेहोशी की हालत में ही घर पर ताला लगाकर छिपा दिया था।अगले दिन 5 जनवरी को चित्ररेखा के आरोपी पति परमेश्वर ठाकुर ससुर निरंजन ठाकुर सास निर्मला ठाकुर ने हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने की षड्यंत्रकारी योजना बनाई।इसके बाद 6 जनवरी की सुबह तीनों ने मृतका चित्ररेखा को मारने के उद्देश्य से बेहोशी की हालत में ही मोटरसाइकिल पर बैठ कर उमाशंकर बोपचे के खेत के कुएं में ले जाकर फेंक दिया इसके बाद आरोपियों में षडयंत्र पूर्वक खुद को बचाने के उद्देश्य से चित्रलेखा के गुम होने की झूठी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

इस मामले की जांच और सुराग एकत्रित होने पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर अपराध कायम किया।आरोपी पिंडरईखुर्द निवासी परमेंद्र पिता निरंजन ठाकुर(38) निरंजन ठाकुर(68) निर्मला पति निरंजन ठाकुर(66 )तीनों को पुलिस में हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तब आरोपी ने पूरी घटनाक्रम को विस्तार से बताते हुए घटना हत्या करना स्वीकार किया तब मृतिका के आरोपी पति,सास-ससुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक मोहनीश बैश,इंजनसिह मर्सकोले, सत्येंद्र उपाध्याय,नीलू उइके, सुबोध मालवीय,संतोष मर्सकोले,संजय यादव,अमर उइके, राजेंद्र कटरे, कपिल कटरे, आभाष नितेंद्र चौधरी अजय इनवाती महिला मिथिलेश्वरी का योगदान रहा।

Leave a Comment