प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश।।तेजस्विनी विकास वाहिनी महासंघ गाड़ासरई कंजर्वेशन ऑफ ट्रेडिशनल एग्रीकल्चर कार्यक्रम अंतर्गत सागर टोला चौक पर करोना का चित्रांकन कर करोना वायरस से बचने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं घर पर रहें सुरक्षित रहें का संदेश लोगों को दिया गया कार्यक्रम में संघमित्र कमल सोनवानी. अध्यक्ष रसीला यादव. सचिव पुष्पा कुशराम. परियोजना समन्वयक समसुन निशा कुरेशी. लेखापाल श्वेता मरावी कृषि सहायक सुदेश धुर्वे. ज्ञान सिंह एवं समस्त स्टाफ शामिल रहे हैं
