सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। चुर्क में बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित हो कर कार पलटी युवक घायल कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चुर्क चौकी के पास वाराणासी से चुर्क वार्ड नं० 6 में अपने मामा के यहा आ रहा था।
सूरज सिंह चुर्क चौकी के पास पहुचे एकाएक कार के सामने बाइक सवार सामने से गुजरा बाइक सवार को बचाने में गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई जिसमें कार चला रहे सूरज सिंह को हाथ मे चोट लग गई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुची और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।