काशी विद्यापीठ में दो गुटों के छात्रों में भिड़ंत, पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल; तीन नामजद पर FIR दर्ज
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में मंगलवार शाम छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान पिस्टल लहराने का आरोप भी सामने आया है। घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। छात्रावास के बाहर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित छात्र गौरव कुमार, निवासी पांडेयपुर, ने सिगरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद मोनू सिंह, आलोक उपाध्याय और अंकित मिश्रा को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
रिजल्ट लेने पहुंचे छात्रों पर हमलागौरव ने बताया कि वह अपने साथियों प्रकाश पाल, आशीष मौर्या और शोभित गोलू के साथ एलएलएम का रिजल्ट लेने विद्यापीठ पहुंचा था। सभी हॉस्टल स्टैंड के पास बातचीत कर रहे थे। तभी सेंट्रल लाइब्रेरी की दिशा से मीनू सिंह, अंकित मिश्रा और अन्य युवक पहुंचे और बिना कारण गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि मीनू सिंह के हाथ में पिस्टल थी। उसने असलहा लहराते हुए धमकी दी और मौके से भाग निकला। घटना के बाद काशी विद्यापीठ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को तितर-बितर किया।