नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
उपभोक्ता द्वारा ऊर्जा मित्र के ऊपर मारपीट का लगा आरोप, थाना में दिया आवेदन
हजारीबाग इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत अशिया गांव के ऊर्जा मित्र पर उपभोक्ताओं ने मारपीट किया। इसके तहत थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की गई। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधीन बिलिंग एजेंसी श्री पब्लिकेशन द्वारा एवं स्टेशनरी प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत कार्य कर रहे ऊर्जा मित्र राम प्रवेश मेहता-पिता बद्री मेहता ग्राम मोक्तम्मा पोस्ट , थाना इचाक जिला हजारीबाग के निवासी है जो अपने कार्य क्षेत्र ग्राम अशिया में दिनांक 16/06/2024 को साम 06.30 के समय उपभोक्ता रंजीत कुमार, दीपक कुमार ,मुंशी कुमार, पिता डेगलाल महतो के तीनो पुत्रो द्वारा ऊर्जा मित्र के राम प्रवेश के ऊपर हाथापाई कर मारपीट किया गया और धमकी भी दिया गया। इसके पूर्व भी ऊर्जा मित्र के साथ फोन करके अभद्र व्यवहार किया गया था। उपभोक्ता संख्या SAUAS110 डेगलाल महतो पिता बासुदेव महतो ग्राम अशिया निवासी है। ऊर्जा मित्र राम प्रवेश ने उपरोक्त मामले के ऊपर जांच पड़ताल करते हुऐ आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग किया।