
*बांदा में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन संघ के जिला अध्यक्ष उदय भान सिंह व मंत्री संजीत सचान चुने गए,*
बांदा में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन संघ का चुनाव संपन्न कराया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर उदय भान सिंह व अनिल सिंह एवं मंत्री पद में व दिलीप गुप्ता व संजीत सचान चुनाव मैदान पर उतरे, जिसमें कुल 79 फार्मासिस्ट मतदाताओं में 78 मतदाताओं के द्वारा मतदान किया गया, जिसमें चार मत पत्र इनवेलिड पाए गए जिसमें मतदान के बाद मतगणना संपन्न कराई गई, जिसमें अध्यक्ष पद के उदयभान सिंह को 54 मत मिले अनिल सिंह को 20 मत मिले जिसमे 34 मतों से उदयभान सिंह जीतकर अध्यक्ष चुने गए, वही मंत्री पद में संजीत सचान 45 मत प्राप्त किया और दिलीप गुप्ता को 29 मत मिले हैं जिसमें 16 मतों से संदीप सचान जीत दर्ज कर संगठन के मंत्री चुने गए वही अन्य पदों पर सभी निर्विरोध चुने गए हैं, चुने गए अध्यक्ष व मंत्री को समर्थक फार्मेसिस्ट फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया है। और मुंह मीठा करा कर बधाई दिया है। इस मौक पर जनपद के सभी सीएचसी पीएचसी जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट अन्य मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर मौजूद रहेमौजूद रहे।
*बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट*