रेंढर थाना क्षेत्र के एक गाँव कुठोन्दा का मामला
उरई (जालौन) कुठोंदा, तोरना, सरांय से् प्रधान पद के उम्मीदवार के पति आनन्द दुहौलिया द्वारा धारा 144 लागू होने के बाबजूद खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर जो सोसल डिस्टेंस का पालन कराने बाले खुद ही धज्जियां उड़ा रहे न बो खुद न मास्क लगये हैं और न ही इनकी मीटिंग में जो लोग बैठे हुए हैं बो भी कोई भी मास्क नही लगाए है ऐसे इतनी लापरवाही से मीटिंग कर रहे है जो गांव का विकास के लिए कह रहे है बो पहले अपनी कानून बिवस्ता का भी उलंघन कर रहे है जो बाल अपराध शाखा ग्वालियर में एस.आई पद पर प्रमोटिड हुये हैं
रिपोर्ट।। रोहितसोनी जिला ब्यूरो चीफ जालौन इंडियन टीवी न्यूज
