कोरोना संक्रमण के चलते गाड़ी से नगरपालिका अमले ने घर घर से ज्वारे एकत्रित कर विधि विधान से फुटेरा तालाब में किया विसर्जन…
दमोह – दमोह जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है वही चैत्र नवरात्र पर्व की नवमी पर ज्वारों के विसर्जन सहित दिवालो में रखे ज्वारों और जुलूस निकालने की अनुमति जिला प्रशासन के द्वारा नही दी गई वही आम नागरिकों के आग्रह पर कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा नगरपालिका अमले की ड्यूटी लगाकर वाहन के माध्यम से एनाउंसमेंट कराकर घर घर जाकर जवारों का संग्रहण कर विधिविधान से पूजन कर विसर्जन किया गया।
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश में
