प्रशांत सिंह सिसोदिया , ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश…………………डिंडोरी महिला बाल विकास(dpo ), जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजुलता सिंह द्वारा covid 19 सर्वे निरीक्षण परियोजना बजाग अंतर्गत ग्राम बच्छरगांव, बिंझौरी ओर खरगहना में किया गया ,जिसके अंतर्गत ग्राम में एएनएम,आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सर्वे घर घर जाकर किया जा रहा है सर्दी,खांसी,बुखार के मरीजों को तत्काल टेस्ट व स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है । covid 19 संक्रमण कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक अभिलाषा चौहान के निर्देशन में सर्वे का कार्य किया जा रहा है इस कार्यक्रम में पर्यवेक्षक रेखा सोनवानी का भी योगदान रहा। इसी कर्यक्रम में महिला बाल विकास द्वारा covid 19 संक्रमण से बचाब के नारे लेखन हर ग्राम हर चौराहे ओर घर घर मे संदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा लिखे जा रहे है और मास्क वितरण किये जा रहे है बार बार हाथ धोना,सेनेटाइजर करना covid 19 संक्रमण से बचाव के प्रयास किये जा रहे है।
