खबर ग्राम पंचायत निम्बोदीया तहसील जावरा जिला रतलाम से हैं
पहली बारिश में खुली ग्राम पंचायत निम्बोदीया के विकास कार्यों की पोल
आपकों बता दें की गांव से थोड़ी दूर पर एक नाला है नाले का पाइप पूरी तरह से टुट चूका है जिस से किसानों के सामने बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है किसानों को इसी रास्ते से अपने खेत की ओर सोयाबीन की फसल बुवाई करने जाना है लेकिन रास्ता पूरी तरह से बंद हों गया है अब किसान अपने खेतों पर जाएं तो जाएं कैसे
इस समस्या को लेकर सचिव दिनेश पाटीदार से भी फोन के माध्यम से चर्चा कि गई दिनांक 19/06/2021 को तो सचिन ने बताया कि मैं आ रहा हूं देखता हूं लेकिन आज दो दिन हों चूके हैं लेकिन अब तक सचिव साहब नहीं आए हैं
इस रास्ते को लेकर आए दिन राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
लेकिन प्रशासनिक अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहा है
मामला मल्लाखेड़ी निम्बोदीया मार्ग का है जो कि एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ता है
जाहां आए दिन राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है
लेकिन सरपंच सचिव का कोई ध्यान नहीं है!
गांव में पहली बारिश में ही ग्राम पंचायत के आसपास जमा हुआ गंदा पानी जिससे चिकनमूनिया डेंगू जैसी बीमारियों कै पनपने का खतरा बढ़ सकता है।
ग्राम पंचायत के आसपास आबादी क्षेत्र हैं
आसपास में रहने वाले लोगों
अगर इस बिमारी से बचाना है तो ग्राम पंचायत को तुरंत इस जमा पानी को नाली के माध्यम से गांव के मुख्य नाले तक पहुंचाना चाहिए या फिर इस जमा गंदे पानी पर सुखी मिट्टी डालें जिससे की आसपास के रहने वाले लोगों को चिकनमूनिया डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचाया जा सके।
रिपोर्ट इंडियन टीवी
जिला ब्यूरो चीफ मनोहर राजपूत