
निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक द्वय श्री प्रेम प्रकाश सिंह एवं श्रीमती सांई अहलादीनी पंडा ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन के संबंध में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में तैयारियों का जानकारी लेकर दिये दिशा निर्देश,नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
दमोह.निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक द्वय श्री प्रेम प्रकाश सिंह एवं श्रीमती सांई अहलादीनी पंडा के द्वारा आज जिला कार्यालय सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन के संबंध में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में निर्वाचन संबंधी तैयारियों का जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिये गये। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी ने विस्तार से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री अजय श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे.कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी ने मतदान केन्द्रों, मतदान दलों तथा एफएसटी/एसएसटी/व्हीएसटी/एमसीएमसी आदि के द्वारा की जा रही गतिविधियों/ कार्रवाहियों की जानकारी दी। उन्होंने सी-विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी का निराकरण कर दिया गया है। साथ ही सिंगल विंडो के माध्यम से रैली आदि की अनुमति के संबंध में जानकारियां दी। श्री राठी ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत की जा रही व्यवस्थाओं तथा बायोमेडिकल वेस्ट, डिस्पोजल के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रो पर गोले बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। मतदान दलों, वाहन व्यवस्था, रूट, सेक्टर आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इंटर-जिला समिति की बैठक के बारे में भी बताया। चल रही स्वीप गतिविधियों के बारे में सीईओ जिला पंचायत श्री अजय श्रीवास्तव ने जानकारी दी। वही पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान ने सुरक्षा व्यवस्था और आर्मस जमा होने की विस्तार से जानकारी दी। पोस्टर वैलेट के संबंध में नोडल अधिकारी ने जानकारी दी। बैठक में मौजूद रिटर्निंग आफीसर श्री राकेश सिंह मरकाम ने बताया कि आज 31 मार्च को स्क्रूटनी 11 बजे से है। उन्होने नाम वापिस और प्राप्त नामांकन आदि की पूर्ण जानकारी दी।
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश