Follow Us

गुना । क्लब 08 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महासंघ अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

क्लब 08 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महासंघ अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

  1. गुना । स्थानीय न्यू टेकरी रोड पर क्लब 08 के तत्वावधान में इंटरक्लब टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है ।
    गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एवं टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार एवं उद्योग महासंघ के ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल को आमंत्रित किया गया ।
    इस अवसर पर खेल रही टीम
    के कप्तानों द्वारा सभी खिलाड़ियों का मुख्य अतिथि से परिचय कराया गया ।
    तदुपरांत महासंघ अध्यक्ष के साथ आयोजक क्लब 08 के अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान संपन्न हुआ ।
    आज का मैच लीडर्स क्लब एवं क्लब 08 के मध्य खेला गया , जिसमें क्लब 08 ने बड़े अंतर से जीत हासिल की ।
    महासंघ अध्यक्ष द्वारा अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा गया कि यह उपलब्धियों से भरा सप्ताह है ,अभी हाल ही में 22 जनवरी को देशवासियों ने दीपावली त्योहार मनाया है , रामराज्य की स्थापना हो चुकी है ।
    मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल द्वारा सभी उपस्थित जनों, खिलाड़ियों को रामराज्य, गणतंत्र दिवस एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी गईं । कार्यक्रम के अंत में क्लब के सदस्य सौरभ अग्रवाल एवं साकेत जैन द्वारा मुख्य अतिथि को मधुर स्मृतियों के रूप में राम मंदिर का स्वरूप भेंट किया गया ।चंद्रेश अग्रवाल मीडिया प्रभारी
    व्यापार एवं उद्योग महासंघ जिला गुना ( म.प्र.)

 

गुना  गोलू सेन ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Comment