गुना। पार्वती नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रेत बेचने जा रहे चालक को ट्रेक्टर-ट्रॉली सहित पकडा

अवैध गतिविधियों में संलिप्त विभिन्न माफियाओं पर कार्यवाही हेतु गुना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पार्वती नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रेत बेचने जा रहे चालक को ट्रेक्टर-ट्रॉली सहित पकडा

चांचौडा थाना पुलिस की कार्यवाही

गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिते में विभिन्न माफियाओं पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी सिलसिले में एसडीओपी चांचौडा श्रीमती दिव्या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में जिले के चांचौडा थाना पुलिस द्वारा विगत् दिनांक 25 जनवरी 2024 को थाना क्षेत्र में पार्वती नदी से रेत चोरी कर अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली जप्त कर आरोपी चालक के विरुद्ध

वैद्यानिक कार्यवाही की गई है।

प्राप्त जानकारी के

अनुसार विभत् दिनांक 25 जनवरी 2024 के दोपहर में जिले के वांचाँडा थाने की बीनागंज चौकी पुलिस को इलाका भ्रमण के दौरान टोडी रोड पर ग्राम नतखेडा की ओर जाने वाले रास्ते पर रेत से भरी ट्राली लगा एक स्वराज ट्रेक्टर आता हुआ

दिखा, जिसके संदिग्ध लगने पर पुलिस द्वारा ट्रेक्टर को रोककर जिसके चालक से नाम पता पूछा तो चालक द्वारा अपना नाम रवि पुत्र बुद्धराम अहिरवार उम्र 20 साल निवासी ग्राम टोडी थाना चांचौडा का होना बताया एवं जिससे रेत परिहवन के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा उक्त रेत पार्वती

नदी से चोरी कर बेचने हेतु लेकर जाना बताया गया। जिस पर से पुलिस द्वारा रेत से भरी उक्त ट्राली व ट्रेक्टर को विधिवत जप्त कर ट्रेक्टर चालक रवि अहिरवार के विरुद्ध थाना चाचौडा में अप.क्र. 43/24 धारा 379, 414 भादवि एवं म.प्र. गौड स्खनिज अधिनियम की धारा 53(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

चांवाँडा थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह मावई, बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे, सउनि बृजेश देवलिया, प्रधान आरक्षक नवनीत श्रीवास्तव, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी एवं एसएएफ के आरक्षक तोकेश यादव व विकाश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

गुना  गोलू सेन ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Comment