शेरपुर में कैंप लगाया गया 

लुधियाना : शेरपुर वार्ड नंबर 27 में कौंसलर हैप्पी शेरपुरिया की अगुवाई में कैंप लगाया गया । जिसमें आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, उज्जवल योजना स्कीम गरीब लोगों के गैस सिलेंडर के फार्म भरे गये । और बुढ़ापा पेंशन के फार्म भी भरवा गये । हैप्पी शेरपुरिया ने बताया कि हमारा एक ही मकसद गरीबो की सेवा करना ओर हम लोग अपने इलाके की हो रही समस्या को जल्द से जल्द दूर करवाएंगे । इस मौके पर जसमीत सिंह , दलजीत सिंह, बिल्लू, दलीप जांगड़ा, मनजीत सिंह, जय भवन मित्तल, अंकुश गोयल, अमित कुमार, अवी सिंह, सुनीत सेठ, दलीप कुमार, सुंदर पाल, संजू कुमार, बोबी शर्मा, अनिल कुमार, सिंगारा सिंह, मनजीत सिंह, बलजीत सिंह, लाडी, किशन मोरिया, संजय कुमार, राजू ,शाम आदि लोग उपस्थित थे 

लुधियाना से बबलू अंसारी की ब्यूरो रिपोर्ट👉✍️

Leave a Comment