सहारनपुर के बेहट तहसील के ग्राम कलसिया की खबर 

लापरवाह ग्राम प्रधान 5 साल में कोई विकास कार्य नहीं किया गांव वाले परेशान

ग्राम प्रधान की लापरवाही आई सामने ग्राम कलसिया मुज़्ज़फ़राबाद में सड़क किनारे आमजन के मकानों और दुकानों के सामने भरा

पानी और गंदगी काफी समय से फैली हुई है सफाई कर्मचारी और ग्राम प्रधान का इस और नही कोई ध्यान जनता से किये वादो पर खरे नही उतर पाए ग्राम प्रधान खोखले वादों से जनता को किया गुमराह क्या कोई अधिकारी इस और ध्यान नही देता

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment