समस्त प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक वर्ष के कार्य की हुई समीक्षा…
कई जिलों में जिलाध्यक्ष एवं महासचिव की हुई नियुक्तियां
रायपुर : दिनांक 12 जनवरी रविवार को रायपुर राजधानी में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई थी, संगठन प्रमुख सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में इस बैठक को संचालित किया गया, बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिलों से संगठन से जुड़े समस्त प्रदेश पदाधिकारी की उपस्थिति रही, बैठक में इन दिनों पत्रकारों पर हो रहे जुल्म और पत्रकारों की निर्मम हत्या पर संगठन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संगठन में और बेहतर मजबूती लाकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग सरकार के सामने रखे जाने पर विशेष चर्चा की गई, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केवल पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ से जुड़े पत्रकार ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय पत्रकार संगठन से भी उन्हे आगामी वृहद आयोजन के लिए कई राज्यों से समर्थन प्राप्त हो रहा है, आगामी समय में जल्द ही पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ अपनी मांगों को लेकर विशाल आमसभा का आयोजन छत्तीसगढ़ में करने जा रही है। श्री यादव ने कहा कि हम पत्रकारों का पूछ परख करने वाला कोई नहीं है हम चिल्लाते रहेंगे और राजनेता सुनते रहेंगे, पत्रकारों की निर्मम हत्या पर भी आज ये राजनेता राजनीति करने से बाज नहीं आते हैं, जल्द ही छत्तीसगढ़ के एक वृहद आयोजन के बाद
पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ केंद्र सरकार के समक्ष अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में भी आयोजन को रूप देंगे।
इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी अब्दुल हमीद, विश्व प्रकाश शर्मा, शेख नसीम कुरैशी एवं अमर सदाना को
नियुक्त किया गया वहीं प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी कुलेश्वर सिन्हा को दी गई, प्रदेश महासचिव की कमान निहारिका श्रीवास्तव संभालेंगी तथा प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी में प्रताप नारायण बेहरा यथावत बने रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अनुशासन समिति, विधिक सलाहकार प्रकोष्ठ, संपादक प्रकोष्ठ, प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ जैसे शाखों का निर्माण किया गया, अनुशासन समिति में समिति अध्यक्ष की भूमिका की जिम्मेदारी रमेश बेहरा को सौंपी गई जिनके साथ प्रदेश सदस्य प्रदीप राय, रमीजा परवीन, रोहित यादव, नवनीत श्रीवास्तव, राहुल हालदार तथा रज्जाक खान शामिल हैं। वहीं प्रदेश में कानूनी सलाहकार प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता लव कुमार रामटेके को सौंपी गई है जिनमे वरिष्ठ अधिवक्ता रायपुर से मातामनी तिवारी, मधुसूदन रथ रायगढ़, संजय कुमार दास रायगढ़ शामिल हैं। वहीं प्रदेश में संपादक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी ललित यादव संपादक, गिरीश राज गुप्ता संपादक, पुरुषोत्तम मनहरे संपादक, शैलेंद्र गेंदले संपादक, भारती बघेल संपादक तथा आकिब अहमद अशरफी संपादक शामिल होंगे जिनके नेतृत्व में समस्त संपादक संगठन की बनाए गए नीति पर कार्य करेंगे। इसी के साथ संगठन से जुड़ी हर गतिविधियों के प्रचार प्रसार हेतु प्रदेश भर में चार मीडिया प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें प्रकाश यादव गरियाबंद देवधर साहू गुंडरदेही बालोद, शंकारानंद शर्मा तथा कु. सोनल साहू शामिल हैं।
जिलों में गरियाबंद जिला अध्यक्ष परमेश्वर यादव, रायगढ़ जिला अध्यक्ष पंचम सिंह ठाकुर, नारायणपुर जिलाध्यक्ष विक्रम हालदार, जिला महासचिव इमरान खान, कोंडागांव जिला अध्यक्ष विजय साहू, जिला महासचिव मिलन राय, जिला बस्तर जिला अध्यक्ष मयंक पटेल, जिला महासचिव केमेंद्र ठाकुर, जिला बालोद जिलाध्यक्ष दीपक देवांगन सचिव नरेंद्र साहू, जिला महासमुंद जिला अध्यक्ष मयंक गुप्ता, जिला महासचिव अश्वनी कुमार सोनी नियुक्त किए गए। बैठक में मुख्य रूप से विधिक सलाहकार के रूप में लव कुमार रामटेके अधिवक्ता एवं छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के संस्थापक तथा उच्च न्यायालय की अधिवक्ता श्रीमती दीपा रामटेके शामिल रहे। इसी के साथ बस्तर इकाई में प्रह्लाद पांडे को अनुशासन समिति की नई जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में नारायणपुर के उपाध्यक्ष संतोष नाग, रायपुर से दुलारे अंसारी, शिव कुमार वस्त्रकार बिलासपुर, बलौदा बाजार जिले से मिथलेश वर्मा भी उपस्थित थे। बैठक व्यवस्था जिम्मेदारी प्रदेश कार्यालय प्रभारी रायपुर देवेंद्र सिंह चड्डा (बन्नी) की अहम भूमिका रही।