
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
बटेश्वर प्रसाद मेहता का बढ़ता जनाधार, मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन
हजारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता का जनाधार तेजी से बढ़ता दिख रहा है। उनकी लोकप्रियता का आलम जनता को अपने ओर आकर्षित कर रहा है। स्थीति यह है कि उनके समर्थक में खुद ब खुद कई समूहों में बंटकर गांव-गांव, घर-घर जाकर बटेश्वर के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। प्रचार अभियान में कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा से जुटे हुए हैं । दिन-रात मेहता के समर्थन में मेहनत कर रहे हैं, ताकि इस चुनाव में मेहता को विजयी बना सकें। बटेश्वर प्रसाद मेहता ने स्वयं भी इचाक, दारू, टाटीझरिया, बरकट्ठा और जयनगर प्रखंडों में दौरा कर जनता से सीधा संवाद किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उनका कहना है कि यह चुनाव उनके लिए नहीं, बल्कि बरकट्ठा की जनता के अधिकार और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने कहा, “मैं तो मात्र सेवक हूँ, और बरकट्ठा की जनता की सेवा करना मेरा एकमात्र उद्देश्य है। इस बार जनता खुद चुनाव लड़ रही है और जनता ही निर्णायक भूमिका में है।” बटेश्वर ने जनता से अपील की कि वे इस बार “टेंपो छाप” 14 नंबर पर वोट देकर क्षेत्र के विकास और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए उन्हें समर्थन दें। उनका संदेश साफ है—इस बार क्षेत्र से “चाचा-भतीजा” की राजनीति को समाप्त कर जनता के सच्चे सेवक को चुना जाना चाहिए।
इस चुनावी माहौल में बटेश्वर मेहता का बढ़ता जनसमर्थन निश्चित ही एक संदेश है कि जनता परिवर्तन के लिए तैयार है।