*अवगत कराना है कि बढती गर्मी के मौसम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा थानों में दर्ज मुकदमों के वादी महिला/पुरुष/बुजुर्ग व्यक्तियों की समस्या प्रतिदिन दोपहर 03.00 बजे से 05.00 बजे तक मोबाइल न0-7417754149 पर सुनी जायेगी तथा मुकदमें की प्रगति, सम्बन्धित थाने से लेकर अगले दिन दोपहर में 01.00 बजे से 02.00 बजे तक विडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रगति के बारे में वार्ता की जायेगी। जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा दी गयी बाईट।*👇
*रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर